क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने किया खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित
ऋषिकेश 14 मई 2023 क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा प्रथम ग्रेपलिंग चैपियनशिप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया।
श्री भरत मन्दिर इंटर कॉलेज के परशुराम हॉल में कार्यक्रम का शुभारंभ कर डॉ अग्रवाल ने कहा कि टूर्नामेंट किसी भी खेल का हो, यह हमें आपसी सौहार्द, भाईचारा को बढ़ावा देता हैै। इस तरह के आयोजन से हमारी प्रतिभाओं को एक मंच मिलता है और इस मंच के जरिए अपने हुनर को निखारने का मौका भी।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि जहां तक बात ग्रेपलिंग, कुश्ती, कराटे और मार्शल आर्ट की हो तो आजकल के माहौल को देखते हुए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को इस तरह के खेल के प्रति रूचि दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे आपके बच्चों को प्रत्यक्ष रूप से शारीरिक विकास तो होगा ही, साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से मानसिक विकास भी होगा।
डॉ अग्रवाल ने प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को कहा कि मैच में चाहे विपरीत परिस्थितियां भी क्यों न बन रही हो, उस दौरान खेल भावना का विशेष ध्यान देना चाहिए। कहा कि क्यों कि खेल कोई भी हो, हमें झगड़ना नहीं सीखाता।
इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने प्रथम ग्रेपलिंग चैंपियनशिप 2023 के लिए आयोजकों को बधाई दी। इस मौके पर अध्यक्ष ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड अखिलेश मित्तल, महामंडलेश्वर संजीव अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष माधवी गुप्ता, इंद्र कुमार गोदवानी, मण्डल महामंत्री नितिन सक्सेना, पार्षद शिव कुमार गौतम, डीबीपीएस रावत, राकेश शर्मा, राजेश भट्ट, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जगावर सिंह, अनिता तिवारी, हिमानी कौशिक, पूर्णिमा तायल, अभिनव पाल, मनोज सेठी, सागर गर्ग, नवीन रयाल आदि उपस्थित रहे।