चारों धाम और ज्योर्तिमठ में जन्म शताब्दी समारोह का दिव्य भव्य आयोजन

*शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की जयंती
देहरादून ।ज्योतिष एवं द्बारका शारदा पीठ के ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की सौवीं जयंती पर ज्योतिर्मठ परिसर में दिव्य एवं भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्म मूहूर्त से ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गये। गंगोत्री, यमुनोत्री , बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम में भी जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
गंगोत्री मंदिर समिति एवं गंगोत्री धाम तीर्थ पुरोहित महासभा के द्वारा गंगोत्री मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं को भंडारा एवं प्रसाद भी वितरित किया गया ।
यमुनोत्री धाम में यमुनोत्री मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहित महासभा के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई। यमुनोत्री तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि शंकराचार्य जी के शताव्दी जयंती के अवसर पर मां यमुना जी की विशेष पूजा की गई ।
केदारनाथ धाम में केदार सभा एवं तीर्थ पुरोहितों पंकज शुक्ला,अंकित शुक्ला,गणेश आदि ने भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक एवं रुद्राभिषेक किया गया।
बदरीनाथ धाम में शेषनेत्र स्थित भगवान चंद्रमोलेश्वर का विशेष अभिषेक एवं पूजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।