उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की प्रथम पुण्यतिथि पर ऋषिकेश महानगर कांग्रेसजनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

ऋषिकेश महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह ने कहा कि आज 18 सितम्बर 2023 शहर कांग्रेसजनों द्वारा अंकित भंडारी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि और मोमबत्ती जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए मां गंगा मैया से प्रार्थना की गई और कहा कि आज 1 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी अंकित के हथियारों को सजा नहीं मिली, व वीआईपी के नाम का खुलासा सरकार के ढीला रवैया कारण आज भी नहीं हुआ।
हम कांग्रेसजन सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द वी.आई.पी. के नाम का खुलासा हो, और जिस वीआईपी के कारण अंकित भंडारी को अपनी जान गवानी पड़ी है उसे सजा सरकार जल्द से जल्द सालोखों के पीछे भेजे और कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं।
इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, एआईसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, प्रदीप जैन, नीलम तिवारी, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद भगवान सिंह पंवार, जगत नेगी, ललित मोहन मिश्र, अन्य सभी कांग्रेसजन आदि मौजूद थे।