राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने एमआईटी परिसर में चलाया एक दिवसीय स्वच्छता अभियान

*संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
ऋषिकेश।21 सितम्बर को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने एमआईटी परिसर में चलाया।संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ।
एक दिवसीय स्वच्छता अभियान में संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता ही परम धर्म है यदि हम स्वच्छ रहेंगे तो ही स्वस्थ रहेंगे, वर्तमान परिवेश में अनेकों बीमारियां स्वच्छता के अभाव के कारण पनप रही है इससे निजात पाने के लिए हमें स्वयं को और स्वयं के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखना अत्यंत अनिवार्य है।
इसके बाद स्वयंसेवियों द्वारा संपूर्ण परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत स्वयंसेवियों ने घास कटाई, पौधों की निराई, कूड़ा करकट इत्यादि उठाएं और परिसर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया।
स्वच्छता कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रितेश जोशी एवं राजेश चौधरी के द्वारा चलाया गया।मौके पर संस्थान के सभी प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।