संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने किया हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता जागरुकता रैली को रवाना
ऋषिकेश दिनांक 22 सितम्बर 2023 को स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना एमआईटी ढालवाला इकाई के स्वयंसेवियो के द्वारा ढालवाला क्षेत्र में स्वच्छता जागरुकता अभियान आयोजित किया गया। जागरुकता रैली को संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने झंडी दिखाकर आगे बढ़ाया।
स्वयंसेवियों द्वारा ढालवाला में रहने वाले लोगों को स्वच्छता के लिए जागरुक करने के लिए रैली निकाली गई, तथा स्वयंसेवियों द्वारा लोगों को विभिन्न नारों के द्वारा विभिन्न गलियों में जाकर स्थानीय जन को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रितेश जोशी और राजेश सिंह द्वारा विद्यार्थियों को कार्यक्रम के लिए उचित दिशा प्रदान की गई। साथ ही कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के प्राध्यापक आशुतोष बछेती, शिल्पी कुकरेजा, प्रियंका देशवाल और फार्मेसी विभाग से मुकेश सिंह राणा,निशा फर्स्वाण शामिल रहे।
जागरूकता रैली में रा. से. यो. के स्वयंसेवियों के साथ शिक्षा विभाग, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थी उपस्थित रहे।