राजकीय महिला पालीटेक्निक अरनिया में अन्तरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर ‘अहिंसा भाषण श्रृंखला’ कार्यक्रम आयोजित

*स्वच्छता को जीवन में उतारने का ले संकल्प: डॉ संजय माथुर
अरनिया (बुलन्दशहर) स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की ही तरह गांधी जयंती भी एक राष्ट्रीय पर्व है और यह 2 अक्टूबर 2023 को हर वर्ष महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर ‘अन्तरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ मनाया जाता है। और साथ ही श्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस भी मनाया गया।
इस वर्ष भी राजकीय महिला पालीटेक्निक अरनिया में प्रधानाचार्य डॉ संजय माथुर के दिशा निर्देशन में भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था के प्रधानाचार्य डॉ संजय माथुर ने स्वच्छता अभियान में शामिल होने वाली सभी छात्राओ को प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्वच्छता को लेकर स्वयं संकल्प लेने की आवश्यकता बताई।
संस्था में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुश्री प्रतिभा रही। कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देकर और स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देकर महात्मा गांधी को याद किया।संस्था के सभी शिक्षकों ने अहिंसा,शांति के देवदूत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनका स्मरण किया।
मौके पर शिक्षकों में कर्मवीर सिंह,नितिन शर्मा, उमेश कुमार,अशोक कुमार यादव, सुश्री पायल रानी, डॉ सुश्री प्रतिभा, श्रीमति अंजलि तरार, श्रीमति विनिता सिंह, संजीव कुमार मिश्रा, देवेंद्र कुमार, अरुण कुमार,मोनू विकाश, बीर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, रमन चौहान, ऋषिकांत रावत,विक्रांत, और सभी छात्राओं की उपस्थिती रही।