राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज अरनिया में नान्दी फाउंडेशन द्वारा छ: दिवसीय स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सम्पन्न

*अध्यनरत अंतिम वर्ष की छात्राओ दी गई रोजगार परक शिक्षा
अरनिया (बुलन्दशहर) राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज अरनिया में कॉलेज के प्रधानाचार्य डा संजय माथुर के दिशा निर्देशन में दिनांक 25 सितंबर से 30 सितंबर 2023 तक छ:
दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया। संस्था की अंतिम वर्ष की छात्रा प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभांवित हुई।
आपको अवगत करा दें यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क नान्दी फाउंडेशन द्वारा मास्टर ट्रेनर कीर्ति रिखारी द्वारा दिया गया।
कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के स्किल डेवलपमेंट करने से है। कार्यकम की संचालक सुश्री पायल रानी रही।
आयोजित छ: दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम मैं तृतीय वर्ष की छात्रा प्रशिक्षण पाकर लाभान्वित हुई।
कार्यक्रम में मौके पर मास्टर ट्रेनर कीर्ति रिखारी, कार्यक्रम अधिकारी शुश्री पायल रानी संस्था के सभी शिक्षक और छात्राओ की उपस्तिथि रही।