Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

दिल्ली में हर्षोलास से निकली 32 वी श्री जगन्नाथ रथयात्रा

1 min read

दिल्ली।श्री आघकात्यानी शक्ति पीठ ट्रस्ट जागृति एनक्लेव दिल्ली में 32 वी श्री जगन्नाथ रथयात्रा बड़े ही हर्षोलास से निकली गई।रथ यात्रा का शुभारंभ मधुबन आश्रम अध्यक्ष परमानंद दास महाराज विश्वास नगर दिल्ली विधानसभा के विधायक ओम प्रकाश शर्मा ओर वह ट्रस्ट के समिति के पदाधिकारियो ने संयुक्त रूप से किया।

आपको बता दें जगन्नाथ यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा वह जलपान प्रसाद से स्वागत किया गया ।रथ यात्रा के समाप्ति पर सबको महाप्रसाद कराया गया।रथ यात्रा को सफल बनाने में मंदिर के अध्यक्ष नरेश बब्बर, महासचिव अरुण रस्तोगी, कोषाध्यक्ष आलोक रस्तोगी, राधे श्याम नागपाल,दीपक दुग्गल दिनेश उप्पल,अमित भंडारी,राजन बहरी,मुकेश आनंद इत्यादि उपस्थित थे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *