देव संस्कृति विश्विद्यालय के छात्रों ने किया एम आई टी परिसर का शैक्षिक भ्रमण
*आगंतुक छात्रों एवम अध्यापकों का एम आई टी प्रबंधक रवि जुयाल और संस्थान के शिक्षकों ने किया स्वागत
ऋषिकेश।शैक्षिक परिसर भ्रमण योजना के अंतर्गत आज शांति कुंज गायत्री परिवार द्वारा संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के छात्र और अध्यापक एम आई टी ढालवाला परिसर पहुंचे आगंतुक छात्रों एवम अध्यापकों
का एम आई टी प्रबंधक रवि जुयाल और संस्थान के शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया, इसके उपरांत आगंतुक छात्रों ने संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों और विभागो की प्रयोगशालाओं कक्षाओं,पुस्तकालयों, वर्कशॉप , सेमिनार हॉल इत्यादि को देखा।
ज्ञातव्य है की एम आई टी संस्थान शहर का सबसे पुराना एवम प्रतिष्ठित संस्थान है जो की समाज को विभिन्न पाठ्यक्रमों से लाभान्वित कर रहा है, संस्थान में बायोटेक, फार्मेसी,आई टी, पॉलिटेक्निक,शिक्षा विभाग,होटल प्रबंधन के साथ साथ विज्ञान एवम वाणिज्य में स्नातक पाठयक्रम संचालित कर रहा है।
संस्थान में प्रत्येक वर्ष उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों से विधालय एवम् महाविद्यालय के छात्र संस्थान परिसर का शैक्षिक भ्रमण हेतु आते है आज इसी क्रम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के छात्रों का दल संस्थान पहुंचा।
एम आई टी शिक्षा विभाग द्वारा अपने संस्थान द्वारा संचालित क्रिया कलापों का प्रस्तुतिकरण किया गया तथा संस्थान की प्रगति आख्या आगंतुक दल के सम्मुख प्रस्तुत की गई।
आगंतुक छात्र संस्थान के क्रिया कलापों से अत्यधिक प्रभावित एवम प्रफुल्लित नजर आए,एवम संस्थान प्रबन्धन का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा ज्योति जुयाल डा0 ललित मोहन जोशी,डा0 पी पी पुरोहित, अंशु यादव ,राजेश सिंह एवम।सभी छात्र उपास्थित रहे।