थाना कैंट पुलिस द्वारा विगत 12 वर्ष से फरार वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readदेहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून व माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर वारंटियो की धरपकड़ हेतु टीम बनाकर गैर प्रांत हेतु रवाना कर NBW के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दृष्टिगत दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैंट द्वारा उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु उपनिरीक्षक शैंकी कुमार व ASI गंभीर सिंह राणा के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम गठित कर टीम को गैर प्रांत तामिल हेतु रवाना किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 16 मई 2023 को दिन में वारंटी राहुल चौधरी पुत्र रमेश चंद चौधरी निवासी 2B नया पंतनगर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, देहरादून सम्बन्धित वाद संख्या 3500/13 अंतर्गत धारा 380/411 भादवि को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटी को माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।
वारंटी को गिरफ्तार करने में गठित पुलिस टीम मेंउ 0नि0 शैंकी कुमार, चौकी प्रभारी बिंदाल,अ0उ0नि0 गंभीर सिंह राणाकां,0 मनोज सुंद्रियाल ,कां0 संजीत कुमार रहे।