राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज अरनिया में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित
1 min read
*विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में लगी प्रदर्शनी
*छात्राओ को विभाजन की विभीषिका में बलिदान देने वालों के बारे में अवगत करवाया
अरनिया: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज अरनिया बुलंदशहर में 14 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव,विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान कॉलेज के डिस्प्ले बोर्ड पर विभाजन की तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया।सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने विभाजन के समय की दर्दनाक घटनाओं को तस्वीरों के जरिए जाना और इससे जुड़ी जानकारियां साझा की।शिक्षकों ने इस दिवस के बारे में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी।
आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ संजय माथुर के दिशा निर्देशन में शासनादेश के अनुसार किया गया।जिसमें बताया गया की यह कार्यक्रम भारत में 14 अगस्त को एक राष्ट्रीय स्मारक दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत विभाजन के समय के लोग, प्रभावित लोगों की पीड़ा को प्रदर्शित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित प्रदर्शनी को कॉलेज में छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों के सामने प्रदर्शित किया गया। इस दौरान प्रदर्शनी लगाकर दिखाया गया कि कैसे विभाजन ने भयानक प्रभाव छोड़ा।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ संजय माथुर ने अपने संबोधन में बताया कि बपसी सिधवा और मैंटो जैसे कुछ प्रसिद्ध लेखकों का हवाला देते हुए बताया गया कि विभाजन की हिंसक प्रकृति ने भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता का माहौल बना दिया था जो आज तक उनके संबंधों को प्रभावित करता है। और भाई चारे, प्रेम और शांति पर संदेश देकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।इस कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के सभी शिक्षको और बच्चो की उपस्थिति रही।