राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में धूमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
खुर्जा: शिक्षक सार्थक जीवन की राह दिखाता है और एक शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता होता है। 5 सितंबर 2023 डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के सुअवसर पर राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज अरनिया आयोजित कार्यक्रम में सभी फैकल्टीज ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर और डॉ. राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पार्पण तथा माल्यार्पण कर और बर्थडे केक काटकर मनाया। कार्यक्रम में बताया गया गुरु त्याग के लिए जाने जाते हैं। शिक्षकों द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व को बताते हुए अपने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम में मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षको में कर्मवीर सिंह, प्रशांत कुमार उमेश कुमार अरुण कुमार,श्रीमती अंजलि तरार,श्रीमती डॉ साक्षी गुप्ता,प्रतिभा सिंह, अशोक यादव, संजीव कुमार मिश्रा,नितिन शर्मा देवेंद्र कुमार, मोनू विकाश, श्रीमती विनीता सिंह, रमन चौहान ,प्रियंका शर्मा , सगुन,निशा चौधरी और पायल रानी आदि उपस्थित रहे।