सी एस दयानन्द इण्टर कालेज अम्बेहटापीर में धूमधाम से मनाया गया समाज सुधारक डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मोत्सव
1 min read
*उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्कूलों के प्रधानाचार्य को किया शिक्षक रत्न के रूप में मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
*कार्यक्रम का आयोजन मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ की ब्लाक ईकाई नकुड के द्वारा हुआ
*शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षक रत्न से प्रेमचंद यादव हुए सम्मानित
सहारनपुर दिनांक : 5 सितंबर 2023, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ उत्तर प्रदेश की जिला ईकाई-सहारनपुर ने 5 सितम्बर भारतवर्ष के द्वितीय महामहिम, भारत रत्न, शिक्षाविद, उच्च कोटि के दार्शनिक प्रतिभावान शिक्षक और समाज सुधारक डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मोत्सव को शिक्षक दिवस के रूप में जिला कार्यकारिणी के द्वारा सी एस दयानन्द इण्टर कालेज अम्बेहटापीर में बडी धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ की ब्लाक ईकाई नकुड के द्वारा किया गया। जिला कार्यकारिणी के द्वारा सहारनपुर जिले के प्रत्येक ब्लॉक से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्कूलों के प्रधानाचार्य को शिक्षक रत्न के रूप में मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
चिल्ड्रंस एकेडमी मझोल जबरदस्तपुर ब्लॉक नागल जिला सहारनपुर को मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ उत्तर प्रदेश की ओर से प्रेमचंद यादव को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षक रत्न से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा सम्मानित शिक्षक विशेष सैनी साढौली कदीम, दिनेश गुप्ता सरसावा, नरेश चन्द शर्मा नकुड, सुरेशचन्द सैनी गंगोह, कृष्णलाल घीमान ननौता, मेघराज रामपुर मनिहारान, महीपाल सिहं बलियाखेडी, प्रदीप शर्मा महानगर, योगेश शर्मा देवबन्द, सीता भारद्वाज सहित 28 शिक्षकाओ को प्रदेशाध्यक्ष पवन सिहं राठौर, कृष्ण मोहन मिश्रा, जे.पी.तोमर, प्रवीण शर्मा आदि ने मोमेंटो प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।