February 17, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

तकनीकी एवं अप्लाइड साइंस संकाय सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध मिली निराशा


*पदोन्नति के विरोध में किया गया धरना प्रदर्शन असफल

*उत्तर प्रदेश प्राविधिक सेवा संघ ने पत्र जारी कर किया प्रदर्शन का कड़ा विरोध

लखनऊ।प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में हाल ही में लेक्चरर से विभागाध्यक्ष के पद पर हुई पदोन्नति के विरोध में उत्तर प्रदेश अप्लाइड साइंस सेवा संघ एवं राज बहादुर सिंह प्रधानाचार्य द्वारा दिनांक 2 जनवरी 2025 को विभाग के समस्त तकनीकी एवं अप्लाइड साइंस संकाय सदस्यों से काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करने का आवाहन किया गया था जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 6 माह तक सरकारी सेवको को कोई भी प्रदर्शन हड़ताल आदि न करने का शासनादेश जारी किया गया है एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही है।

बता दे इस प्रदर्शन का उत्तर प्रदेश प्राविधिक सेवा संघ ने पत्र जारी कर कड़ा विरोध किया है ज्ञातव्य है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में तकनीकी संकाय के लगभग 3000 सदस्य एवं गैर तकनीकी संकाय केलगभग 600 सदस्य कार्यरत हैं। दिनांक 2 जनवरी 2025 को इस प्रदर्शन का बहुत मामूली असर देखने को मिला विभिन्न सूत्रों के हवाले से लगभग में 3600 में से लगभग 80 सदस्यों जिनमे अधिकांश सदस्य अप्लाइड साइंस संकाय द्वाराअपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने की सूचना है कल मिला जुलाकर यह प्रदर्शन असफल रहा।

उत्तर प्रदेश तकनीकी सेवासंघ के अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव का कहना है की यह पदोन्नति सभी जरूरी स्तर से परामर्श एवं अनुमोदन प्राप्त करके की गई है जो की पूर्णता नियमानुसार एवं सही है तथा उत्तर प्रदेश अप्लाइड साइंस सेवा संघ एवं राज बहादुर सिंह प्रधानाचार्य द्वारा विभाग के लोगों को गुमराह कर प्रदर्शन हेतु दबाव डाला जा रहा है।

अप्लाइड साइंस संकाय के कई सदस्यों द्वारा बताया गया है की उनका प्रदर्शन पदोन्नति के विरोध में नहीं है बल्कि पे फिक्सेशन एवं करियर उन्नयन योजना के लागू न होने के कारण है।उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल द्वारा भी इस पदोन्नति की समस्त जिम्मेदारी अपने ऊपर ली गई है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *