महत्त्वपूर्ण खबर:संस्था राजकीय महिला पालीटेक्निक अरनिया-बुलन्दशहर में Skill Hub Initiative योजना में निशुल्क अल्पकालीन प्रशिक्षण
1 min read
अरनिया (बुलंदशहर)। दिनांक 20 फरवरी 2024 से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY 4.0) के अन्तर्गत संस्था राजकीय महिला पालीटेक्निक अरनिया- बुलन्दशहर में Skill Hub Initiative योजना में निशुल्क अल्पकालीन प्रशिक्षण (एस०टी०टी०) हेतु निम्नलिखित जॉब रोल में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2024 निर्धारित की गयी है। इच्छुक छात्र/छात्राएं संस्था में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं दोनों में से किसी एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंजीकरण करा सकते हैं।
प्रशिक्षण हेतु जॉब रोल का विवरण-सेक्टर,जॉब रोल/शार्ट टर्म ट्रेनिंग (एस0टी0टी0) कोर्स का नाम,QP का कोड ffs/q2203,क्षमता 50,अवधि 460 घंटे, आयु 18 से 45 वर्ष,न्यूनतम अर्हता diploma 3 वर्ष or 12th पास या 10th पास जिसमे फर्नीचर और फिटिंग कार्य है ।
अधिक जानकारी तथा ऑनलाइन पंजीकरण के लिए वेबसाइट (https://skillindiadigital.gov.in/home) एवं सस्था के समन्वयक संजीव कुमार मिश्रा, कर्मशाला अनुदेशक (मो0नं0-9758145851) श्रीमती स्नेहा सिंह, कर्मशाला अनुदेशक (मो0न0-7607951140) श्रीमती निशा चौधरी, कर्मशाला अनुदेशक (मो0नं0-8192002011) से संपर्क कर सकते हैं। इच्छुक छात्र/छात्राएं अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ आधार कार्ड भी अवश्य लायें।