राजकीय महिला पॉलीटेक्निक अरनिया ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
1 min read

खुर्जा,राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अरनिया में 9 मई को वार्षिक उत्सव- 2024 आयोजित हुआ।संस्था प्रधानाचार्य डॉ संजय माथुर के दिशा निर्देशन में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ संजय माथुर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में छात्राओं द्वारा सरस्वती पूजा से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इसके बाद छात्राओ ने विभिन्न सांस्कृतिक एवम रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम मे संबोधन द्वारा प्रधानाचार्य डॉ संजय माथुर ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया की वाधवानी फॉन्डेशन द्वारा हमारे विभाग से एमओयू पर हस्ताक्षर हुए जिसमे सरकार की मंशा है कि सभी बच्चों की पर्सनलिटी डोवलेपमेंट हो, कम्युनिकेशन स्किल डेवलपमेंट हो,टेक्निकल स्किल डोवलेपमेंट हो और बड़ी से बड़ी कंपनी में अधिक से अधिक पैकेज में बच्चों को 100% रोजगार उपलब्ध हो।
और बताया प्रतिस्पर्धी दुनिया की चुनौतियों का सामना करने और अपने सभी प्रयासों में सफलता हासिल करने के लिए समर्पण के साथ काम करने और अपने कौशल का सर्वोत्तम उपयोग करने का आह्वान किया।इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
डॉ कर्मवीर प्रवक्ता ने अपने सम्बोधन में बताया की लोक कलाएँ रंजन ही नहीं अपितु व्यक्तित्व और आत्म विश्वास को प्रखर बनाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने सभी छात्राओं का आह्वान किया कि वो अपनी प्रतिभा को मुखरित करें। राष्ट्र निर्माण में उनकी अहम भूमिका है।
आयोजित समारोह में माइक संचालन कार्य में डॉक्टर प्रतिभा सिंह डॉक्टर प्रियंका शर्मा रही।प्रवक्ता, प्रशांत कुमार,नितिन शर्मा और अंजलि तरार ,पायल रानी और प्रवक्ता प्रमोद कुमार, उमेश कुमार द्वारा प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया।
आयोजित समारोह में मौके पर अशोक यादव, अमित तेवतिया,श्रीमती विनीता सिंह,संजीव कुमार मिश्रा वीर सिंह,देवेंद्र कुमार,मोनू विकास, श्रीमती निशा चौधरी,श्रीमति स्नेहा सिंह,रविंद्र सिंह, ऋषिकांत रावत, संजीव मोहन, अरुण कुमार, विक्रांत सिंह, निखिल गोस्वामी,पुष्पेंद्र कुमार,रमन चौहान आदि सभी शिक्षक और संस्था की सभी छात्राओं की उपस्थिति रही।